आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जनवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी नगर थानान्तर्गत दिनांक 16.01.2023 की रात्रि में रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि न्यू डिलिया में वीर कुँवर सिंह चौक के पास गुम्टी में भारी मात्रा में देशी / विदेशी शराब का भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए श्री विनीत कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते हीं इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफियाओं / कारोबारियों के त्वरित गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी हेतु पु०नि०- सह थानाध्यक्ष, डेहरी नगर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के द्वारा उक्त स्थान को घेराबन्दी कर छापेमारी करने पहुँचा जहाँ सूचना के सत्यापन / छापेमारी के दौरान न्यू डिलिया में वीर कुँवर सिंह चौक के पास एक गुम्टी से 23 कार्टून में 200 ML के लगभग 207 ली0 देशी शराब तथा 07 कार्टून में 180 ML का लगभग – 60.48 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफियाओं / कारोबारियों को चिन्हित कर उसके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पेयजल योजनान्तर्गत राशि गबन करने वाले वार्ड सचिव को किया गिरफ्तार

दरिहट थानान्तर्गत ग्राम पंचायत मझिऑव के वार्ड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजनान्तर्गत आवंटित राशि को वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के द्वारा गबन करने के आरोप रामेश्वर सिंह, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत मझिआँव के लिखित आवेदन के आधार पर दरिहट थाना काण्ड सं0-176/22, दिनांक-30.07.2022, धारा-409/420 / 34 भा0द0वि० दर्ज किया गया था।

यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, दरिहट थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक-17.01.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त कांड के वांछित अभियुक्त अपने गाँव में छिपा हुआ है। इस सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के दौरान अभियुक्त बृजनंदन सिंह, ग्राम गोही टोला, थाना-दरिहट, जिला – रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस कांड में पूर्व में भी 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। काण्ड में शेष बचे अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों का पता लगाकर लगातार छापामारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network