
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी नगर थानान्तर्गत दिनांक 16.01.2023 की रात्रि में रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि न्यू डिलिया में वीर कुँवर सिंह चौक के पास गुम्टी में भारी मात्रा में देशी / विदेशी शराब का भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते हीं इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफियाओं / कारोबारियों के त्वरित गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी हेतु पु०नि०- सह थानाध्यक्ष, डेहरी नगर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के द्वारा उक्त स्थान को घेराबन्दी कर छापेमारी करने पहुँचा जहाँ सूचना के सत्यापन / छापेमारी के दौरान न्यू डिलिया में वीर कुँवर सिंह चौक के पास एक गुम्टी से 23 कार्टून में 200 ML के लगभग 207 ली0 देशी शराब तथा 07 कार्टून में 180 ML का लगभग – 60.48 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफियाओं / कारोबारियों को चिन्हित कर उसके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
