आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 अक्टूबर 2022 : नासरीगंज/रोहतास। कछवां थाना क्षेत्र के रामपुर भरेहता गांव में जर्जर तार से ग्रामीणों की जान खतरे में है।भरेहता गांव के युवा राजद नेता पप्पु खान ने बताया कि जाकिर खान के घर से शहीद इमाम अली खान के मजार तक बिजली के जर्जर तार से कभी भी लोगों की जान जा सकती है इसकी सूचना बिजली मिस्त्री को देने पर कह कर टाल दिया जाता है कि हो जाएगा जबकि 6 माह से ऊपर हो गया ।इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है मौके पर उपमुखिया उमा देवी, जाकिर खान, नूरजमा खान वसीम अकरम खान शिक्षक ,नौशाद खान मौजूद थे।
