
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 मई 2023 : सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में बिजली के पोल से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सासाराम बक्सर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे ।ग्रामीण मुआवजा के लिए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे ।


घटना की सूचना मिलते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी सासाराम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रिजवान अहमद मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ग्रामीण मुआवजे के डटे हुए थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने आक्रोशित लोगों से कहा कि नियमा अनुकूल सरकार से सहायता दिलाई जाएगी। तब ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया । मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि मृतक सुनील कुमार शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।
