
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2023 : नोखा। बघेला थाना क्षेत्र के विशंभर पर गांव से बाल मुंडन कराने के लिए विंध्याचल जा रहे कार सवार ट्रक से टकराए जिसमें 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि उस पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी रुदन क्रंदन चीख चिलाहट के साथ गांव मातम में बदल गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि विशंभर पुर के राज किशोर चौधरी अपने परिवार के साथ सबसे छोटे पुत्र बिट्टू पटेल का बाल मुंडन कराने के लिए विंध्याचल जा रहे थे तभी अहले सुबह चंदौली के समीप झांसी गांव के पास लोहा लदे ट्रक से मारुति कार में टक्कर हो गई जिसमे राजकिशोर चौधरी उम्र 32 वर्ष, पुत्र आयुष पटेल उम्र 5 वर्ष, डाला शैलेश कुमार उम्र 22 वर्ष, की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि सास राधिका देवी, साली श्रद्धा देवी, भगिनी खुशबू कुमारी, रुचि कुमारी, घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में ईलाज के लिए ले जाया गया इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।



बताते चलें कि मृतक राजकिशोर चौधरी बाल मुंडन कराने के लिए बिट्टू पटेल को विंध्याचल ले जा रहे थे दुर्भाग्य से उसकी मां को ट्रेनिंग प्रियेड के दौरान बिएम्मपी जलालपुर में छुट्टी नहीं मिलने के कारण सुषमा कुमारी अपने पुत्र के मुंडन संस्कार में शामिल नहीं हो सकी। जैसे ही या जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंच गई जहां पति और पुत्र के शव देख कर दहाड़ मरने लगे ह्रदय को दहला देने वाली घटना इस घटना को देख लोगों को कलेजा फढ़ता जा रहा था पुलिस ने शव को अत्यंत परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है बाहर हाल खुशी मातम में पसर गया है।
