आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 अगस्त 2023 : लखीसराय। जिले की चानन थाना क्षेत्र की मालिया गांव स्थित मालिया बालू घाट पर नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बच्ची अपने घर से स्नान करने के लिए मालिया गांव स्थित मालिया बालू घाट पर गई थी लेकिन अचानक नहाने के दौरान तीनों बच्ची गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से तीनों बच्चियों की मौत हो गई । इसकी सूचना जब ग्रामीणों को लगी गांव में हाहाकार मच गया और बच्चियों को बचाने के लिए दर्जनों ग्रामीण नदी में छलांग लगा दिए लेकिन बहुत देर हो गई थी 2 घंटे से अधिक ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद तीनों बच्चियों के शव को बरामद कर लिया गया । इसके बाद इस घटना की जानकारी चानन थाना पुलिस को दी गई । सूचना मिलने के उपरांत चानन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली एवं तीनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया ।
मृतकों की पहचान मालिया ग्राम निवासी धोबी यादव की 10 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी एवं बाल्मीकि यादव की 12 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी तथा मालिया स्थित नानी घर में रह रही सावन खैरमा ग्राम निवासी प्रभु यादव की 10 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी के रूप में की गई है ।