हजारीबाग पदमा रोड में दर्दनाक हादसा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 जुलाई 2023 : रांची। झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत पदमा थाना क्षेत्र के रोमी गांव के पास मंगलवार को एक सुमो विक्टा कार बुलेट चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी, जिससे कार पर सवार 6 लोगांे की दर्दनाक मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को कुएं से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक दोपहर के लगभग दो बजे के आसपास एक सूमो विक्टा कार बरही से हजारीबाग की तरफ जा रही थी, कि रास्ते में पदमा ओपी के पास रोमी गांव के समीप अचानक सामने एक बुलेट सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में सूमो एनएच 33 के किनारे एक कुएं में गिर गई। गाड़ी के कुएं में गिरते ही लोगों की चीखें सुनाई पड़ी, जिससे स्थानीय वहां पंहुचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन लोगों को बाहर निकालकर हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सुमो को हाइड्रा क्रेन के सहारे बाहर निकालकर 6 शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
