-एसपी नगर थाना में कर रहे थे लंबित कांडों की समीक्षा बैठक दूसरी ओर बाइक सवार बदमाशों दे रहे थे घटना को अंजाम
-जिले में नही थम रही है छिनतई व लूट की घटनाऐं,पुलिस की गश्ती पर उठ रही है,सवाल

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 अक्टूबर 2022 : अररिया : सोमवार एक तरफ जहां जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह नगर थाना में लंबित कांडो की समीक्षा नगर थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर रहें थे। वही दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के अररिया-पुर्णिया फोरलेन पर जीरो माइल के समीप दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश ने बाइक के डिक्की में रखे 1.80 लाख रूपया बाइक सहित छिनतई की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।घटना की जानकारी देते पीड़ित ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत के फुलबाड़ी गांव वार्ड नंबर 15 निवासी चंदन कुमार साह पिता शिव लाल साह अपने बाइक संख्या बीआर 38 ऐन 2092 से अररिया स्थित एचडीएफसी बैंक से 1.80 लाख रुपया निकाशी कर घर बाइक के डिक्की में रख जा रहा था.इसी क्रम में दोपहर करीब चार बजे दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोग ने अररिया-पुर्णिया फोरलेन पर जीरो माइल के समीप पीड़ित के बाइक का हैंडल पकड़ रोक दिया . उसको गाड़ी से हटा पीड़ित का गाड़ी सहित लेकर फरार हो गया.मामले को लेकर नगरथाना अध्यक्ष शिव सरण साह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बता दें कि एक तरफ अररिया पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह नगर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ लंबित कांडों की समीक्षा बैठक कर रहे थे वहीं दूसरी ओर बाइक सवार बदमाशों घटना को अंजाम दे रहे थे।कही न कही पुलिस की गश्ती क्षेत्र में नही होने से बाइक सवार का मनोबल बढ़ता जा रहा है।हालांकि अब देखना यह दिलचस्प हो गा की नगर थाना पुलिस कबतक मामले का उद्भेदन कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network