आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 दिसंबर 2023 : सारण : मकेर ( सारण ) थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के नहर पर घूमने गए दो युवको को अपराधियों ने बाइक लुटने के दौरान गोली मारकर घायल किया और बाइक छीनकर फरार हो गए । घटना गुरुवार की शाम की है पुलवारिया ग्राम निवासी रामप्रवेश साह के घर उनके नाती आशीष कुमार जिसकी उम्र 20 वर्ष बतायी गयी है अपने दोस्त नीतीश कुमार जिसका उम्र 16 वर्ष है , जिसका घर रिविलगंज है आज अपने ममहर आया था ।
घर के बगल में नहर के किवारा के पास अपाची बाइक से घूमने गए हुए थे कि कुछ अपराधियों ने बाइक छिनने लगे जिसका दोनो युवक आशीष कुमार और नीतीश ने विरोध किया ,दोनो युवको को उलझते देख अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बाइक लेकर फरार हो गये ।घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाना अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर मुआयना किया एवम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं ।घायल युवको को मकेर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है । आशीष को तीन गोली लगी है जबकि नीतीश को एक गोली लगी हुई है ।पुलिस ने घटना बारदात से खोखा बरामद किया। है ।घटना की गंभीरता को देखते हुए मढ़ौरा डीएसपी एवम सारण एएसपी ने थाना पहुचकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं ।