
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 मार्च 2023 : फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के पोठिया ओवर ब्रिज के समीप बाईक की ठोकर लगने से साइकिल सवार एक अधेड़ सहित बाईक सवार दो युवक घायल हो गये। जिसका इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया है। जहां अधेड़ की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने बहेतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

घायल अधेड़ की हालत काफी नाजुक बताई जाती है एवं वो बेहोशी की हालत में है। जिस कारण उसका नाम व पता की जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं घायल बाइक सवार युवकों का नाम भोला घोष एवं अखिलेश यादव है, जो सिमराहा थानाक्षेत्र के औराही गांव के निवासी बताये जाते गई। इन दोनों युवकों को हल्की चोटें लगी है।


घटना के संबंध में पीड़ित युवकों ने बताया की वे अपनी बाईक पर सवार होकर फारबिसगंज बाजार से सिमराहा जा रहे है, इसी बीच सायकिल पर सवार अज्ञात बुजुर्ग जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास है, विपरीत दिशा की और से आ रहा है। अचानक सायकिल मोड़ने के दौरान दोनों में भिड़ंत हो गई। जिसमें बुजुर्ग का सर व चेहरे पर काफी गंभीर चोटें लगी है।
वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक अली अकबर ने बताया की बुजुर्ग की हालत काफी चिंताजनक है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है।
