दोनो नर्तकी की हालत चिंताजनक

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2023 : करगहर रोहतास। थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ स्थित इटवाडिह के समीप मंगलवार को ओवरटेक करने में बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप वैन में सवार दो नर्तकी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यात्रियों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि यादव बस ओवरटेक करने में पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण पिकअप वैन में सवार दो नर्तकी समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


घायलों में शिवसागर थाना क्षेत्र के मसिहाबाद निवासी आरती देवी,चैनपुर हाटा निवासी मधु कुमारी, सोनहन थाना क्षेत्र के कैथी निवासी लाल मोहर राम,राजपुर थाना क्षेत्र के बरूपुर निवासी सुरेश राम,मोहनिया थाना क्षेत्र के कठेज निवासी महावीर राम शामिल हैं। सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिसमें आरती देवी और मधु कुमारी की हालत चिंता जनक बताई जाती है। पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है।
