
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2023 : बालश्रम निषेध जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी, रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. चाइल्ड लाइन और श्रम संसाधन विभाग, रोहतास द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया जा रहा है. श्रम अधीक्षक चन्दन कुमार तथा चाइल्ड लाइन निदेशक डॉ. ठाकुर रवीन्द्र नाथ के नेतृत्व में सुराज के कार्यकर्ता, चाइल्ड लाइन टीम और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा सासाराम शहर में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को स्कूल भेजने और बच्चों को काम पर नहीं लगाने का सामाजिक और क़ानूनी जानकारी दी गयी. 12जून 2023 को बाल श्रम निषेध दिवस समारोह मनाया जाएगा. लोगों से अपील की गयी कि बच्चों को काम में नहीं लगावें अन्यथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
