एसटीएफ ने लगाया 4 लाख 37 हजार 218 जुर्माना

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज । प्रखंड बिक्रमगंज अंतर्गत मुख्यालय से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया । जिसमें पाया गया कि ग्राम पड़रिया के शिव कुमार सिंह का विद्युत विपत्र की राशि 1 , 09 ,771 बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा अस्थायी रूप से विच्छेद कर दिया गया था ,परंतु श्री सिंह द्वारा बिना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा किए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिससे कि शीर्ष कंपनी को 14 , 223 रुपये क्षति हुई है । विदित हो कि बकाया राशि तथा दंडित राशि दोनों को समायोजित करने के पश्चात शिव कुमार सिंह पर विभाग ने 1 लाख 23 हजार 994 रुपये दंडित राशि लगाई है । जांच दल द्वारा थाना चौक के मो. शमशाद खान पर भी विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात बिना कोई राशि जमा किए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर 1लाख 41 हजार 002 रुपए जुर्माना लगाई गई है । आगे बताते चले कि जांच दल द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने को लेकर थाना चौक के मो. निजामुद्दीन खान पर 60 हजार 124, धनगाई के बंशीधर प्रसाद 19 हजार 202 तथा आस्कामिनी नगर के मीना देवी पर 92 हजार 896 रुपये दंडित राशि लगाई गई है । ऊक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक पठन अवरुद्ध हो रहा था । सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें । कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं से आग्रह की गई है कि जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं । वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं , वह कनेक्शन ले लें । अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network