आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 दिसंबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास के 6 कुख्यात फरार चल रहे अपराधकर्मियों को राज्य सरकार ने इनामी घोषित कर दिया है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सूचना देने वालों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। एसपी ने बताया कि हत्या केस में फरार बघैला थाना क्षेत्र के सियावक गांव निवासी अजीत सिंह, पिता मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह, पर 25 हजार का इनाम की घोषणा की गई हैं। जबकि अपहरण मामले में फरार सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज मुहल्ला निवासी उज्ज्वल कुमार पिता रवि सिंह पर भी 25 हजार इनाम की घोषणा की गई है। आर्म्स एक्ट में फरार अकोढ़ीगोला थाना के प्रेम नगर गांव निवासी सोनू सिंह पिता डी एन राय उर्फ बी एन राय पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।