आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 दिसम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन। रोहतास पुलिस ने एक अंतर राज्यीय शराब माफिया को हजारीबाग झारखंड से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि गत 13.10.2020 को अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी करते हुए लगभग 44064 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया था। इस संबंध में शराब व्यवसायियों / माफियाओं के विरूद्ध सासाराम नगर थाना काण्ड सं0-677 / 20. दिनांक-14.10.2020, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि मद्य निषेध: के दर्ज काण्डों में फरार शराब व्यवसायियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु तीनों अनुमंडल अन्तर्गत अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम के द्वारा उक्त काण्ड में संलिप्त शराब माफियाओं के गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों का पता लगाकर लगातार छापेमारी किया जा रहा था। किन्तु रोहतास पुलिस के गिरफ्तारी के भय से इस काण्ड में संलिप्त शराब माफिया भागे फिर रहे थे। इसी क्रम में विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि उक्त काण्ड में संलिप्त शराब माफिया हजारीबाग जिला (झारखण्ड) के बरही थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष टीम को हजारीबाग जिला (झारखण्ड) के बरही थाना क्षेत्र में छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान शराब माफिया रामदेव यादव, पै० धमन महतो, सा० पुरहरा, थाना-वरही, जिला- हजारीबाग (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब माफिया के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। एसपी ने बताया कि इस काण्ड में पूर्व में 07 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। काण्ड में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network