आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अक्टूबर 2022 : नासरीगंज(रोहतास) । थाना क्षेत्र के हल्दी बिगहा गांव में बुधवार को बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने प्रिंस हत्याकांड को ले घटना स्थल का मुआयना किया । दलबल के साथ सीडीपीओ उस नहर तक गये जहां से मृतक का शव बरामद हुआ था । उन्होंने नहर के आस पास से गुजरने वाले रास्तों और सड़कों को देखा । इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात की । उन्होंने मृतक के पिता वकील यादव और चचेरे भाई अरविंद कुमार से भी विभिन्न जानकारियां लीं। एसडीपीओ ने ग्रामीणों से भी बातचीत कर अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि हर दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है और अपराधी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे । आपको बता दें कि गत 30 सितंबर से गांव के ही वकील यादव का पंद्रह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार लापता हो गया था और बाद में खोजबीन के दौरान उसका शव एक अक्तूबर की सुबह गांव के निकट ही एक नहर से बरामद हुई थी । परिजनों के अनुसार प्रिंस कुमार गांव में तीस सितंबर को दोपहर में लगभग दो बजे तक अंतिम बार देखा गया था। मौके पर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार भी उपस्थित थे ।
