
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 मार्च 2023 : दिनारा : थाना क्षेत्र के बीसी खुर्द गांव में पैसे के लेनदेन में आपसी विवाद हो गया . जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दिनारा थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के बीसी खुर्द गांव में आपसी विवाद हुआ है जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


जहां लक्ष्मण ठाकुर के पुत्री रौशनी कुमारी के बयान पर सोनू ठाकुर समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है . थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
