
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । जिले की काराकाट पुलिस ने एटीएम से रुपए उड़ाने वाले दो साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र में गत जून माह में मुकेश कुमार ग्राम बुढ़वल थाना काराकाट की गोरारी बाजार स्थित दुकान से ₹48200 का सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लिया गया । जिसका भुगतान पेफोन के द्वारा पेटीएम कर दिया गया ।भुगतान करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ₹48000 पेटीएम से धोखाधड़ी कर लिया गया था।

इस संबंध में कांड दर्ज कर अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली की उक्त घटना में संलिप्त एक अपराधी बघेला थाना क्षेत्र के चनकी गांव में तथा एक अपराधी सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में छुपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर पवन कुमार ग्राम चनकी थाना बघेला, राहुल कुमार ग्राम डुमरा थाना नोखा को धर दबोचा । गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह दुकानदारों का पेटीएम इंस्टॉल कर अन्य व्यक्तियों को भेजकर सामान खरीदने एवं राशि का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कराकर भुगतान किए गए रुपयों को धोखाधड़ी से रिफंड करवा लेते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
