आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2023 : बिक्रमगंज । पुलिस ने पूर्व गांजा केस के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि धर्मपुरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिंघवा निवासी मनोज राय के पुत्र अभिषेक कुमार को दिनारा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 473/23 के आलोक में पूर्व गांजा केस के मामले प्राथमिकी दर्ज था ।