आधा दर्जन गाँवों का भ्रमण कर लोगो को दिया मैत्री का संदेश दिया।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2023 : दावथ : दावथ पुलिस ने मंगलवार को पुलिस सप्ताह के अंतर्गत अपने अपने क्षेत्र मे बाईक रैली निकाल आधा दर्जन गाँवों का भ्रमण किया। दावथ थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस को लेकर जनसहभगिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। थाने के एसआई राकेश कुमार,एएसआई सुनील कुमार, समीर सिंह ,नवीन कुमार सिंह सहित महिला और पुरूष पुलिस बल के जवानों ने काफी उत्साह के साथ बाइक रैली थाना परिसर से निकल कर दावथ बाजार, मलियाबाग चौक, योगिनी और नगर पंचायत कोआथ का भ्रमण करने के साथ ही मोहल्ले और गांव में जाकर लोगों से संवाद स्थापित करते हुए जागरूकता के तहत आम जनों की शिकायतों का भी निपटारा की बात कही ।


यह पुलिस सप्ताह कार्यक्रम 20 फरवरी से शुरू होकर आगामी 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस परिवार द्वारा किया जाएगा। आगे बताया कि गांव पहुँच लोगो से जन सम्पर्क किया।और लोगो के बीच पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बन्ध को मजबूत करने के प्रति जागरुक किया। पुलिस सदैव आपकी सेवा मे तत्पर है।छोटी मोटी घरेलु व समाजिक विवादों को तुल न देकर उसे पुलिस के सहयोग से समाप्त कर देने से आपसी सौहार्दता कायम होगी।
