
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जनवरी 2023 : नौहट्टा । चुटिया थाना क्षेत्र के अमहुआ छपरा जंगल मे चुटिया पुलिस व एसएसबी ने छापामारी कर एकनाली देशी बंदुक व दो लोहे का सब्बल के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। दोनो अपराधी चुटिया थाना क्षेत्र में डकैती करने के फिराक मे थे। जंगल में और अपराधियों की आने की सूचना थी लेकिन पुलिस की रेड पड़ते ही भाग निकले। जानकारी के अनुसार यदुनाथपुर् थाना क्षेत्र के अमहुआ गांव के दशरथ चेरो व कैमूर जिला के बंधा गांव के प्रयाग तुरिया डकैती करने के लिए छपरा जंगल मे अपने साथियो का इंतजार हथियार के साथ कर रहे थे। मामले की सूचना चुटिया थानाध्यक्ष मंगल सिंह को मिला।

थानाध्यक्ष ने एसएसबी के साथ मिलकर छपरा जंगल के चारो ओर से घेर लिया। चारो तरफ से जवान अपराधियों पर टूट पडे। अपराधियों के कुछ करने से पहले ही दोनो को दबोच लिया गया। अपराधियों के पास से एकनाली देशी बंदुक व सब्बल को पुलिस ने बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो अपने और साथियो का इंतजार जंगल मे कर रहे थे। सभी साथियों के पहुंचने के बाद डकैती करने की योजना थी बताते चले कि एसएसबी के कमांडेंड हरेकृष्ण गुप्ता के निर्देश पर स्थानीय थाना के साथ छापेमारी हुई और कामयाबी भी मिला।
