
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जुलाई 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। राजपुर एवं सूर्यपुरा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से देसी शराब व एक बाइक के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि जैसे ही स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो शराब कारोबारी शराब की खेप को लेकर आ रहे है , तो उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के अवाढीं चौक से शराब व बाइक के साथ दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार कारोबारी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहरार निवासी रौशन कुमार और राजपुर थाना क्षेत्र के सबेयां टोला निवासी अरुण कुमार बताया जाता है । थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दोनों कारोबारी के पास से 70 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है । साथ ही मामले में प्रयुक्त किए गए बाइक को भी जब्त किया गया है । तो वहीं दूसरी ओर सूर्यपुरा पुलिस ने भी थाना क्षेत्र के नीमा-रतनपट्टी रोड से नीमा गांव के रहने वाले प्रेम रंजन कुमार को 3 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है । इसकी जानकारी सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने दी । दोनों थानों के थानाध्यक्षों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों कारोबारियों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।
