आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज । पुलिस ने अलग-अलग जगहों से विभिन्न मामले में संलिप्त 6 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर के समीप से गुलजारबाग निवासी तौहिद खान को शराब के नशे में 1 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । साथ ही पुलिस ने पटेल नगर निवासी पत्तू खरवार एवं कतल खरवार , ढिबरा मुहल्ला निवासी आमिर अली , काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा के मूल निवासी जिनका वर्तमान पता असकामिनी नगर से रुदल सिंह एवं चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी गणेश मिश्रा को शराब के नशे में धुत शोर शराबा करते हुए गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी शराबियों का मेडिकल जांच कराया गया । मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक सभी शराबियों के ब्लड में अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि हुई है । उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को कोविड-19 जांच के उपरांत संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।
