
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : बिक्रमगंज पुलिस ने 10 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को धर दबोचा , मामले में चार कारोबारी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज । जानकारी देते हुए स्थानीय थाना के वरीय पुलिस अधिकारी कपिल देव पासवान ने बताया कि बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया । छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के घुसियां रोड के गुलजारबाग निवासी गोरख साह के मकान से विभिन्न कंपनियों का 10 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।


श्री पासवान ने बताया कि उक्त मामले में 4 कारोबारियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज कराया गया है । छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त गोरख साह एवं करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया । बाकी फरार दो कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । मामले में फरार दो कारोबारियों को भी बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
