
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 जुलाई 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट एवं राजपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को किया गिरफ्तार । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पड़सर गांव से मंटू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था । तो वहीं दूसरी ओर राजपुर पुलिस ने भी दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के राजपुर से सुनील महतो एवं सेमराडीह से चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था ।
