मो० जनाबुल उर्फ जुनेद को बरारी थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार तो वहीं पचास हजार के इनामी कुख्यात श्रवन यादव को रानीचक बकिया से किया गया गिरफ्तार
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2024 : कटिहार : जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के सक्रिय कुख्यात एवं घोषित इनामी अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी दल का गठन करते हुए ईनामी घोषित फरार एवं कुख्यात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिले के बरारी थाना क्षेत्र में छापामारी करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी मो० जनाबुल उर्फ जुनेद ( 23) पिता-मो. कबीर, हुसैना,बरारी निवासी को गिद्वधा बारी से एक देशी कट्टा एवं 315 का 09 जिन्दा कारतूस,एक बिन्डोलिया, दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया।
इस संदर्भ में बरारी थाना कांड सं0-33/24 दि0-29.01.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी मो० जनाबुल उर्फ जुनेद ने बताया कि वर्ष 2022 में रेल थाना नौगछिया क्षेत्र के बखरी रेलवे स्टेशन से पहले अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रेल यात्रा कर रहे सोना व्यपारी से सोना एवं अन्य जेवरात का लूट किया था। जिसमें वे जेल गये थे। उसके साथ-साथ रंगदारी,आर्म्स एक्ट के साथ अन्य कांड में भी जेल गये हुए थे। उन्होंने कहा कि वही ईनामी कुख्यात अपराधी श्रवण यादव ( 28) पिता कृति यादव, बकिया सुखाय बरारी निवासी को रानीचक बकिया से गिरफ्तार किया गया है।
यह वर्ष 22 को भावानीपुर दियरा से बकिया दियरा तक में मोहना ठाकुर गिरोह के द्वारा कि गई गोली बारी की घटना में पाँच व्यक्यिो कि हत्या हुई थी। जिस कांड के आरोपी है। इस पर पचास हजार का इनाम भी था।छापामारी कर श्रवण यादव यादव सहित कुल 22 अभियुक्तों को विभिन्न जगहो से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मौके पर सदर एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, पुलिस निरीक्षक कोढा रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, सुनील कुमार राय आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।