
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : नासरीगंज और काराकाट पुलिस ने अलग-अलग जगहों से अवैध बालू लदे दो ट्रक व एक ट्रैक्टर को किया जब्त , मामले में पुलिस ने मालिक समेत दो चालक व एक सह-चालक को किया गिरफ्तार । जानकारी देते हुए नासरीगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बालू माफियाओं के विरुद्ध वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । उसी अभियान तहत थाना क्षेत्र के पवनी से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक काराकाट थाना क्षेत्र के दहियारी निवासी मुलायम कुमार बताया जाता है । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चालक के विरुद्ध विधि- सम्मत कानूनी कार्रवाई करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया । साथ ही जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के पास रिपोर्ट भेज दी गई है ।


श्री कुमार ने कहा कि जब्त ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट पुलिस ने भी बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य मार्ग पर गोराड़ी बाजार से अवैध बालू लदे दो ट्रक को जब्त कर लिया है । साथ ही साथ मामले में पुलिस ने मालिक समेत चालक व सह-चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना के महिला एसआई नेहा कुमारी ने अपने पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाकर गोराड़ी बाजार से अवैध बालू लदे दो ट्रक को जब्त कर लिया है । साथ ही पुलिस ने मामले में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा-भूधर निवासी ट्रक मालिक साधु चरण राम , सह-चालक छोटू कुमार एवं चालक तुलसी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है । थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपी बिक्रमगंज थाना के खैरा-भूधर का रहने वाला बताया जाता है । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया । साथ ही जब्त दोनों ट्रकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के पास रिपोर्ट भेज दी गई है । उन्होंने कहा कि जब्त दोनों ट्रकों को पुलिस की निगरानी में रखा गया है ।
