
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 फरवरी 2023 : डेहरी : डीआई जी शाहाबाद के द्वारा औरंगाबाद और रोहतास जिले के टीम सदस्य लोगों को नासरीगंज प्रखंड से बच्चियों के लापता होने के बाद चलें रात्रि अभियान में सफलता को लेकर प्रशस्ति पत्र और रिवार्ड से निम्नलिखित पुलिस अधिकारियो सम्मानित किया गया :


उल्लेखनीय है की नासरीगंज थाना क्षेत्र के मौना ग्राम से 6 से 11 वर्ष की 4 बालिकाओं के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी ,जो खेत में काम करने के लिए घर से बाहर गई थी। सूचना प्राप्त होते ही एसडीपीओ बिक्रमगंज अंचल पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए बच्चों की तस्वीर साइबर सेनानी और विभिन्न मीडिया ग्रुप में भी भेजी गई। जिले के सभी थानो को एलर्ट कर दिया गया तथा तीन टीमों का गठन किया गया। इन टीमों के द्वारा रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन,बस स्टैंड आरपीएफ व जनता से समन्वय रखते हुए तलाशी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रात्रि लगभग 11:30 बजे औरंगाबाद जिले की बारुण थाना पुलिस ने सूचित किया कि 4 बच्चियां बस स्टैंड पर रात्रि गश्ती के क्रम में मिली । सूचना पाते ही नासरीगंज पुलिस ने महिला अभिरक्षा में चारों लड़कियों को लाया गया।
