
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 फरवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । मंगलवार को देर रात्रि 2 बजे वार्ड 9 के पार्षद धर्मशिला देवी के पुत्र आकाश कुमार पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर जान से मारने प्रयास किया गया। चाकू के हमले से अकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हमले के बाद मौके से हमलावर फरार हो गया। हमले के बाद आकाश कुमार को तांर बंगला स्थित अद्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।


अभी भी उनकी हालत गंभीर है हमले की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई वही हमले की खबर मिलते हैं नगर परिषद के वार्ड पार्षदों में हड़कंप मच गया और सभी लोग अस्पताल में आकाश कुमार को देखने पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी सोनू चौधरी विनय चंचल अरुण शर्मा विमल सिंह रवि शेखर सूरज उपाध्याय मुन्नालाल कसेरा सोनू खान चिंटू सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने इस हमले का घोर निंदा करते हुए हमलावर को जल्दी से गिरफ्तार कर हत्या के साजिश के बारे में खुलासा करने की मांग की वही घटना के बारे में आकाश के साथ रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि रात्रि में 2 बजे एस सी ब्लॉक के निवासी अंकित कुमार दरवाजा खुलवा कर जानलेवा हमला कर दिया इसके बाद उसे पकड़ा गया लेकिन बाद में वह भाग निकला वही पुलिस बयान और आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
