आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 नवंबर 2023 : तरैया : थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव स्थित गंडक नहर के रास्ते मसरख जा रहे मढ़ौरा गैस एजेंसी के मैनेजर से एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने पांच लाख एक हजार रुपए छीन कर फरार हो गए।पीड़ित व्यक्ति अमनौर थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर छपरा सह मढ़ौरा गैस एजेंसी के मैनेजर शैलेश सिंह है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि दीपावली के पूर्व मसरख के एक व्यक्ति से पांच लाख एक हजार रुपए कर्ज लिया था जिसे वापस करने के लिए नहर के रास्ते मसरख जा रहा था। जैसे ही तरैया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में गंडक नहर पर पहुंचे कि एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया।नहर पर गिरते ही मेरे बाइक की डिक्की टूट गया तथा उसमें रखे पांच लाख एक हजार रुपए छीन कर भाग गए।पीड़ित व्यक्ति ने घटना की सूचना तरैया थाना को दिया।इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार से पूछने पर बताया कि पांच लाख एक हजार रुपए छीन लेने कि सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।