आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 जुलाई 2023 : सासाराम : शहर के पुरानी जीटी रोड पर ट्रैफिक नियमों के अनदेखी कर वाहन चलाने वाले लोगों से जिला परिवहन विभाग ने 1.36 लाख रुपया जुर्माना वसूला है. विभाग की ओर से शहर के पुरानी जीटी रोड कलेक्ट्रेट व पोस्ट ऑफिस चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बाइक से लेकर ऑटो व चार पहिया वाहन तक जांच किया गया. जांच के क्रम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 32 लोगों को विभिन्न प्रकार की बिना कागजातों के पाए गए. जिस पर जांच टीम ने उक्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त करते हुए 1.36 लाख रुपया जुर्माना वसूला. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने को लेकर लगाताप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
जांच अभियान के दौरान नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर कार्रवाई करते हुए उन से विभाग के सुसंगत नियमों के तहत जुर्माना वसूला किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच अभियान के दौरान बिना परमिट के पांच वाहन पकड़ाया. जिससे 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इसी तरह बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चार वाहन से 40 हजार रूपया, बिना फिटनेस के चार वाहन से 20 हजार रुपया, बिना हेलमेट के 12 वाहन से 12 हजार रुपया, बिना इंश्योरेंस के सात वाहनों से 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.