पशु चारा जलकर हुआ राख, फलदार वृक्ष का हुआ काफी मात्रा में नुकसान।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2023 : तिलौथू : तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के पथरा अलीनगर व पतलुका में किसानों द्वारा पराली में आग लगाने के कारण आग की लपटें काफी तेज हो गई और देखते ही देखते लगभग 15 एकड़ भूमि क्षेत्रफल में आग की लपटें फैल गई. जिसमें तीन गांव के किसानों को भारी नुकसान भी हुआ। इस संबंध में सीओ कुमार भारतेंदु ने बताया की किसानों द्वारा पशुओं के लिए रखा गया चारा जलकर राख हो गया है तथा गेहूं के डंठल में आग लगी है जो चारा बनाने के लिए रखा गया था और भूसा भी जलकर राख हो गया है। वही संबंध में तिलौथू पश्चिमी पंचायत के सरपंच पति महेंद्र सिंह ने बताया कि आधा दर्जन किसानों का रखा हुआ पुअर का गाला , कटा हुआ कुट्टी, और अपने किसान खेतों में भूषा बनाने के लिए डांटे रखे थे। वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया और फलदार पेड़ आम ,कटहल, केला, अमरूद, काफी मात्रा में नुकसान हुआ है। ज्यादा मात्रा में महाराजगंज गांव के निवासी गणेश यादव ,अनिलगर के निवासी सुनील कुमार , पथरा निवासी रामराज सिंह ,विश्वनाथ सिंह, अनिलगर निवासी महेंद्र सिंह एवं किसानों भारी मात्रा में पशुओं का चारा नुकसान हुआ है हालांकि सीओ ने कहा कि इस अगलगी में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network