Airplane at the airport in the parking lot before departure gangway

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 फरवरी 2024 : नई दिल्ली।  पुलिस ने कथित तौर पर प्रचार पाने के लिए यहाँ इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम लगाए जाने की फर्जी कॉल करने के आरोप में 20 साल एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी निवासी कुशाग्र अग्रवाल के रूप में हुई है। आईजीआई एयरपोर्ट थाने को 18 फरवरी को रात 10:49 बजे एक पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसने एयरपोर्ट ग्राउंड में बम लगा दिया है।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाईअड्डा) उषा रंगनानी ने कहा कि कॉल की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली हवाईअड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। हालांकि, हवाईअड्डे की गहन तलाशी के बाद बम की धमकी वाली कॉल अफवाह निकली। डीसीपी ने कहा कि उचित सत्यापन के बाद कॉल को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उद्योग विहार थाने में स्थानांतरित कर दिया गया और आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान फोन करने वाले का मोबाइल नंबर कई बार मिलाया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। डीसीपी ने कहा कि आरोपी की तलाश में फर्जी कॉल करने वाले के नंबर का विवरण लेकर और उस पर तकनीकी निगरानी रखी गई, लेकिन कॉल करने वाले के बारे में पर्याप्त सुराग नहीं मिल सके। लगातार तकनीकी निगरानी पर, कथित मोबाइल नंबर कुशाग्र अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत पाया गया।

छापेमारी की गई लेकिन अग्रवाल घर पर मौजूद नहीं था। डीसीपी ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने बताया कि अग्रवाल घर से बाहर हैं। इसके बाद, मैन्युअल खुफिया जानकारी एकत्र की गई और अग्रवाल को जनकपुरी में उसके एक ठिकाने से पकड़ लिया गया। पूछताछ में अग्रवाल ने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने व्यापक प्रचार पाने के लिए जानबूझकर फर्जी कॉल की थी। डीसीपी ने कहा कि आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network