
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अक्टूबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास एसपी विनीत कुमार ने पुलिस अवर निरीक्षक नीतू कुमारी को बघैल थाना का नया थाना अध्यक्ष के रूप में प्रतिस्थापन किया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आठ नए प्रशिक्षु दरोगा सभी परि पुअनी फुटस कुमार दरिहट थाना, अविनाश कुमार आयर कोठा, करण कुमार इंद्रपुरी ओपी ,नवीन कुमार बघैला थाना, रोहित कुमार राजपुर थाना, निशांत कुमार नोहटा थाना, बसंत कुमार सूर्यपुरा थाना, रोहित कुमार 1 कराकाट थाना में पदस्थापित किए गए हैं।
