आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 मई 2024 : कटिहार। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की जहां नीट एग्जाम को लेकर उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में सीबीआई जांच हो, क्योंकि ऐसा होने से छात्रों का मनोबल टूटने के साथ आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों की सहमति से फिजिशियन डॉक्टर की फीस ₹ 500 और सर्जन डॉक्टर की फीस ₹ 300 तय करने के साथ पैथोलॉजी और अन्य मेडिकल सुविधा से जुड़े मुद्दों पर कीमत तय करने के साथ गरीबों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।

बिहार में कई जगहों पर पुल गिरने के सवाल पर सांसद पप्पू यादव ने सरकार के साथ विपक्ष को भी इसका जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर पुल निर्माण में कमीशन खाई है, इसलिए दोनों पर करवाई होनी चाहिए। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कटिहार- पूर्णिया जिले के तमाम अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कहा। उन्होंने कहा कि मोटेशन के नाम पर जो लोगों से पैसा लिया जाता है उसे बंद किया जाए साथ ही कटिहार पूर्णिया जिला के तमाम अंचल कार्यालय में दलाली प्रथा को भी बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आम लोगों को अंचल कार्यालय में परेशानी ना हो या उनकी पहली प्राथमिकता है साथ ही उन्होंने रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी बताया कि उनसे जुड़े समर्थकों का जो निर्णय होगा वह उसका पालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network