वाहनों में एसएलडी, वीएलटीडी, रिफलेक्टिव टेप को ले जिला परिवहन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2023 : सासाराम : यातायात नियमों का अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए जिला परिवहन विभाग ने शनिवार को डीटीओ रामबाबू के नेतृत्व में एनएच टू स्थित टोल प्लाजा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कुल 30 वाहनों को जब्त कर करीब 1.35 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान बिना एसएलडी (स्पीड लिमिट डिवाइस) के छह वाहनों को जब्त किया गया, इनसे 25.5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं बिना वीएलटीडी (वाइकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) के आठ वाहन जब्त किया गया. जिससे 26.5 हजार जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा बिना आरटी (रिफलेक्टिव टेप) के आठ वाहन को जब्त कर18 हजार रुपये वसूली की गयी. वहीं अन्य आठ वाहनों से करीब 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस तरह से बिना सुरक्षा कवच के वाहन चलाने वाले 30वाहनों से एक लाख, 35 हजार पांच सौ रुपया जुर्माना वसूला गया. इस संबंध में डीटीओ ने बताया कि वाहनों में एसएलडी, वीएलटीडी, रिफलेक्टिव टेप को ले उक्त जगह पर सघन जांच अभियान चलाया गया है. इस दौरान करीब 30 वाहनों बिना सुरक्षा कवच, जैसे वीएलटीडी, एसएलडी, परावर्तक टेप आदि पाये गए. जिस पर परिवहन विभाग के नियमों व सुसंगत धाराओं के अंतगर्त लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.
