पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने वालों के लिए इनाम भी किया घोषित।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2023 : तिलौथू : स्थानीय थाना क्षेत्र के निमियाडीह पेट्रोल पंप पर हुए लूट कांड का तिलौथू पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. थानाध्यक्ष कृपाल जी ने इस बाबत बताया कि तिलौथू स्थित निमियाडीह पेट्रोल पंप पर चार की संख्या में आए अपराधियों ने 28 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि पुलिस घटना के बाद से ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को लेकर अपराधियों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक पुलिस को इस दिशा में सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान हेतु सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर जारी किया है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में जल्द आ सकें.


तिलौथू पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने वाले और इसकी सूचना पुलिस को देने वाले का नाम गुप्त रखेगी तथा अपराधियों की पहचान करने वालों और इसकी सूचना पुलिस के देने वालों को पुलिस द्वारा इनाम भी दिया जाएगा. इन अपराधियों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखे हैं. विदित हो कि निमियाडीह पेट्रोल पंप पर 28 मार्च को चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ मारपीट भी की थी. जिसके बाद यह खबर क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई थी. तबसे पुलिस इस मामले में अनुसंधान करते हुए अपराधियों की तलाश कर रही है . थानाध्यक्ष ने कहा है कि अगर किसी के द्वारा इन अपराधियों की पहचान कि जाती है तो वे तत्काल तिलौथू थाना के मोबाईल नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दे सकते है.
