आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 नवंबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । चोरी के बालू लदे ट्रैक्टर को बिना प्रक्रिया का पालन किए छोड़ने के आरोप में डीआईजी ने नासरीगंज थानाअध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि उपरोक्त घटना 22 अगस्त की है। इस पर संज्ञान लेते हुए सर्किल इंस्पेक्टर नासरीगंज की रिपोर्ट पर एसपी द्वारा अनुशंसा के आधार पर डीआईजी शाहाबाद द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि करगहर थाना अध्यक्ष को दुर्गा पूजा के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर देरी से आधिकारिक प्रविष्टि की चूक के कारण उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए उन्हें लाइन क्लोज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एस आई बिट्टू लाल रंजन को चुटिया थाना अध्यक्ष तथा एस आई अंकुश कुमार को बघैला थाना अध्यक्ष बनाया गया है।