
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । पुलिस ने नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि नासरीगंज थानान्तर्गत बिसेनी खुर्द गाँव के जगन चौधरी, बिसेनी खुर्द, थाना- नासरीगंज, जिला-रोहतास के साथ उसी गाँव के दुसरे पक्ष के साथ मारपीट / लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें दुसरे पक्षो के द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए इनके परिवार के नाबालिक लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ एवं लाठी-डंडा से मारपीट किया गया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर एस०सी० / एस०टी० थाना काण्ड सं0-51 / 22, दिनांक- 17.10.2022, धारा-147/ 148/ 149/ 341/ 323/ 354/ 504/ 506 / भा0द0वि० एवं 3 ( 1 ) (r) (s) (w)/3(2)(va) sc/st act & 8 पॉस्को एक्ट दर्ज किया गया था ।

रोहतास पुलिस द्वारा काण्ड की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, एस०सी०/ एस०टी०. थाना के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मीयों द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड के वांछित अभियुक्त अपने गाँव में छिपा हुआ है। इस सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के दौरान अपराधकर्मी अनिल कुमार ग्राम विसेनी खुर्द, थाना- नासरीगंज, जिला – रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस कांड में पूर्व में भी 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस कांड के शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
