पंचायत सचिव ने 13 लाख 70 हजार रुपए की निकासी कर लेने का लगाया था आरोप
काराकाट पंचायत के बडीहा गांव के नल जल योजना का था मामला
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज । नल जल योजना गबन के मामले में पूर्व वार्ड सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार , पंचायत सचिव ने 13 लाख 70 हजार रुपए की निकासी कर लेने का लगाया था आरोप , काराकाट पंचायत के बडीहा गांव के नल जल योजना का था मामला । जानकारी देते हुए काराकाट पंचायत के पंचायत सचिव बलिराम सिंह ने बताया कि काराकाट पंचायत के बडीहा निवासी पूर्व वार्ड सदस्य लालजी साह ने नल जल योजना की पहली किस्त 29/9/18 को 5 लाख रुपये , दूसरी किस्त 29/4/19 को 70 हजार रुपये , तीसरा किस्त 27/5/19 को 5 लाख रुपये एवं चौथा किस्त 17/10/19 को 3 लाख रुपये यानी कुल मिलाकर 13 लाख 70 हजार रुपये की निकासी उनके द्वारा कर ली गई थी । जिस मामले को लेकर उक्त पंचायत के पंचायत सचिव बलिराम सिंह के द्वारा उक्त पंचायत के उक्त गांव के रहने वाले पूर्व वार्ड सदस्य लालजी साह के विरुद्ध स्थानीय थाने में 7/6/21 को प्राथमिकी दर्ज कराया गया था । जो काफी लंबे दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था । अंततोगत्वा स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के काराकाट पंचायत के बडीहा गांव से पूर्व वार्ड सदस्य श्री साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इसकी जानकारी काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने दी । उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी को कोविड-19 जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।
