आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 अक्टूबर 2023 : कोचस रोहतास । प्रखंड क्षेत्र के एकवनिया गाँव के मेहता पुल के नीचे धार्मवती नदी मे नहाने के क्रम मे एक 14 साल का लड़का जिसका नाम सूर्यांशु पटेल पिता राजेश चौधरी है की नदी मे डूबने की सूचना मिली है कोचस अंचलाधिकारी से बात कर लॉकल गौताखोर के मदद से बॉडी को ढूंढने का प्रयास की जा रही है इस घटना की सूचना कोचस पुलिस को दी गई देने के बाद ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर भागीरथ कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन करने का काम शुरू कर दिए। तथा भागीरथ कुमार ने गोताखोर की मांग की एवं खुद गुताखोर को भी बोलाये है। तथा उन्होंने अभी बताया कि एनडीआरएफ टीम को बुलाकर खोजबीन जारी है। बालक के डूबने से गांव में मचा हड़कंप।