दोनो युवक शराब तस्करी में थे शामिल।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 अप्रैल 2023 : जमुई/चकाई। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगी पंचायत के सिमराढाब जंगल मे दो युवकों की पत्थर से कूचकर बदमाशों ने हत्या कर दी। मृतक में एक की पहचान चरकापत्थर थाना के मकरकेन गांव निवासी रामकिशोर यादव पिता जेहल यादव एवं दूसरे की पहचान चरकापत्थर निवासी नावा भुल्ला पिता नुनेश्वर भुल्ला के रूप में हुई है।मृतक के शराब कारोबार से जुड़े रहने की बात बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार मृतक युवक रविवार के दिन के चार बजे के करीब घर से सीमावर्ती झारखंड से शराब लाने के लिए बाइक से निकला था। शराब कारोबार में शामिल उसके सहयोगी द्वारा उनलोगों से साढ़े सात बजे के करीब बात भी हुई थी। रात 9 बजे के करीब साथी शराब कारोबारी द्वारा उन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई।लेकिन उनलोंगो का फ़ोन बंद आ रहा था। तब उनलोंगो के साथी खोजते हुए सिमराढाब की ओर आये तो सिमराढाब जंगल मेँ कच्ची रास्ते के किनारे बाइक खड़ी मिली। रास्ते से दो सौ गज की दूरी पर जंगल में दोनों का शव पड़ा मिला। घटना कि सूचना पाकर एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह, झाझा एसडीपीओ राकेश कुमार,चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार , एसएसबी ,सीआरपीएफ,एसटीएफ एवं बीएमपी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया।
