
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 अप्रैल 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : थाना क्षेत्र के एनएच 120 बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य पथ पर बसगीतिया गांव के बीच दो बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हुआ । इस भीषण हादसा में दो की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गए । घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में हो रहा है ।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर में करीब 12 बजे दावथ थाना क्षेत्र के जमसोना निवासी विजय शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने गांव के ही एक अन्य युवक ओम प्रकाश के साथ बाइक से बिक्रमगंज की ओर आ रहा था, जबकि दावथ थाना क्षेत्र के ही बिठवां निवासी मिनहाज खां का 20 वर्षीय पुत्र आमीर खां अपने गांव के सुरजीत कुमार और राजीव कुमार के साथ बिक्रमगंज से लौट रहे थे । इसी बीच किसी बड़े वाहन के ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी । इस हादसे में गोलू और आमिर खां की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हैं ।


घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में लाया । जहां चिकित्सक ने गोलू को मृत घोषित कर दिया जबकि कुछ ही देर बाद इलाज के ही क्रम में आमीर खां की मृत्यु हो गयी । जिसमें दावथ निवासी राजीव कुमार की नाजुक स्थिति को देखकर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया । जबकि दो जख्मियों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है । थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया गया है ।
