आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2023 : नोखा। रविवार को पुलिस ने बाइक चोरी काण्ड का उद्भेदन करते हुए दो चोरी की बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे छोटू कुमार, गोलू कुमार दोनो पासवान मुंहल्ला नोखा, मनीष कुमार मौडिहा, अमरजीत कुमार करूप शिवसागर, अंकित कुमार बघेला कारन, के बताए जाते हैं। पिछले एक महीने से नोखा में लगभग दो दर्जन बाइक चोरी के बाद पुलिस काफी परेशान थी।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि बरामद अपाची एक दिन पूर्व सासाराम कचहरी से चोरी की गई थी तथा अपराधी के पास से एक पैशन प्रो बाइक भी बरामद की गई है। इस काण्ड का मुख्य सरगना छोटू कुमार बघेला नारन का रहने वाला है जो पुलिस पकड़ से बाहर हैं वही बाइक चोरी का मुख्य सरगना है। को सभी को संगठित कर घटना को अंजाम देता है। नाबालिक छोटू कुमार ने पुलिस के सामने कहा कि एक चाभी से अब तक कई गाड़ी को चोरी किया है। अभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।