
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 फरवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार में छापामारी कर पुलिस ने दो अपराध कर्मियों को देसी कट्टा जिंदा कारतूस तथा मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कच्छवा थाना कांड सं0-97 / 22, दिनांक-09.09.2022 धारा-395 भा0द0वि0 में संलिप्त अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ काराकाट (गोडारी) बजार में छिपे हुए हैं और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।

सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, काराकाट थाना, थानाध्यक्ष कच्छवा थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को त्वरित कार्रवाई / छापेमारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि विशेष टीम द्वारा काराकाट गोडारी बजार में घेराबंदी कर छापेमारी किया गया जिसके दौरान अपराधकर्मी राकेश कुमार, ग्राम हरदियाँ, थाना- तरारी ,मन्दु कुमार ग्राम मझियाँव, थाना- हसन बजार दोनों जिला-भोजपुर (आरा) को 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस एवं 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में काराकाट थाना कांड सं0-44/23, दिनांक- 22.02.23 धारा-25 (1-बी0) ए0/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से कड़ाई से पूछ-ताछ के करने पर स्वीकार किया गया है कि इनलोगों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अप्रिय घटना कारित करने की योजना थी। लेकिन रोहतास पुलिस के तत्परता से इनकी योजना को विफल हो गया। इसमें शामिल अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों का पता लगाकर लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
