
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2023 : डेहरी ऑन सोन : पुलिस अधीक्षक, रोहतास को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधकर्मी आग्नेयास्त्र के साथ एक मोटरसाइकिल से सासाराम के तरफ से नोखा की ओर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा इस मामले को काफी गम्भीरता से लिया गया तथा अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष अगरेर थाना को अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सड़क के सभी मुख्य मार्गो पर वाहन जॉच लगाकर जॉच करने का निर्देश दिया गया।

अगरेर थाना के द्वारा सासाराम से नोखा जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहन जॉच लगाकर सघन वाहन जॉच करने के दौरान मोकर पुल के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार अपराधकर्मी पुलिस बल को देखकर गाड़ी धुमाकर भागने का प्रयास करने लगे परन्तु पुलिस बल के तत्परता के कारण पकड़ लिया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति का विधिवत जाँच एवं तलाशी ली गई। जाँच / तलाशी के दौरान प्रिंस कुमार, ग्राम -गनुआ, थाना-दरिहट,संजीत कुमार, ग्राम खखनिया, थाना- अगरेर दोनों जिला-रोहतास को एक देशी कट्टा, 02 मोबाइल एवं 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अगरेर थाना काण्ड सं0-66 / 23, दिनांक- 18.08.23, धारा-25 ( 1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
