
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । बुधवार को गाड़ी संख्या 22911 डाउन से देसी शराब लेकर आ रही एक महिला रिंकू कुंवर, पति स्वर्गीय भिखारी राम, ग्राम सुभाष नगर वार्ड नंबर 14, वर्तमान ग्राम त्रिलोकी नगर वार्ड नंबर 10 थाना डालमियानगर रोहतास बिहार को 8180/ – रूपये के 110 अदद ब्लू लाइम देसी शराब के साथ रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन के प्लेटफार्म संख्या 3 से आरपीएफ के उप निरीक्षक अशोक कुमार मीणा, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह, आरक्षी अनिल प्रसाद एवं स्थानीय थाना डालमियानगर के इंचार्ज खुशी राज तथा स्टाफ के द्वारा पकड़ा गया जिससे कानूनी कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना डालमियानगर को सुपुर्द कर दिया गया है। यह जानकारी आरपीएफ डेहरी के मनोज कुमार चौधरी ने दी।
