
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 सितम्बर 2023 : बरारी /कटिहार : बरारी पुलिस ने रेफरल अस्पताल बरारी चौक 22 वर्षीय युवक अफसर आलम उर्फ बिट्टू को लोडेड देसी कट्टा और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया हैं।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने इस संबंध में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करीब 4 बजे रेफरल अस्पताल बरारी चौक पर उक्त युवक मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था। जब उक्त युवक का सर्च किया गया तो उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ।

इंस्पेक्टर सह बरारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया की युवक को गिरफ्तार करने में एएसआई रामकुमार सिंह, एएसआई शिव वचन कुमार दास,अभिषेक कुमार शामिल रहे।
