आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जून 2023 : डेहरी ऑन सोन । सासाराम थाना पुलिस में एक अपराधी को अवैध अग्नियास्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थानान्तर्गत दिनांक- 10.06.2023 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधकर्मी मुहल्ला तकिया के तरफ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में आग्नेयास्त्र के साथ जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा घटना को विफल करने, आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु पु०नि०- सह – थानाध्यक्ष, सासाराम नगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तकिया छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अपराधकर्मी पुलिस बल को देख कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल की तत्परता के कारण एक विधि विरुिद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है तथा विधिवत तलाशी के दौरान इनके पास से 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अपराधकर्मी से कड़ाई से पूछ-ताछ किया जा रहा है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।