
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 अप्रैल 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : शुक्रवार की दोपहर दुर्गाडीह नहर पर तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने की आर एन गैस एजेंसी के कर्मी से 50 हजार रुपए की लूट । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि स्थानीय शहर बिक्रमगंज के आर एन गैस एजेंसी के चालक वीरेंद्र सिंह गैस का डिलीवरी कर सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के डेढ़गांव गांव की ओर से बिक्रमगंज के वास्ते आ रहे थे , तो एक ही पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने गैस एजेंसी के गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी चालक के कनपटी पर हथियार भिड़ा कर गाड़ी चालक श्री सिंह से ₹50000 नगद की राशि एवं उनका मोबाइल लेकर हथियार लहराते हुए कर्मा गांव की ओर भाग निकले । तत्पश्चात गाड़ी चालक उक्त रास्ते से आ रहे राहगीरों को घटित घटना के बारे में बताया । तब तक काफी देर हो चुकी थी । चालाक ने राहगीरों के मोबाइल से घटना की सूचना गैस एजेंसी के संचालक को दूरभाष के माध्यम से दी ।


घटना की सूचना मिलते ही गैस एजेंसी के संचालक घटनास्थल पहुंच जायजा लिए । तत्पश्चात घटना की सूचना गैस संचालक के द्वारा सूर्यपुरा थाना को दी गई । जब इस घटना की विस्तृत जानकारी के लिए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी से दूरभाष से बात की गई तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच करने की बात बताई । उसके उपरांत इस घटना की जानकारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह से टेलीफोन से बात की गई तो उन्होंने लूट की घटना के बारे में पुष्टि की । लेकिन विस्तृत जानकारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सूर्यपुरा थानाध्यक्ष से बात करने की बात कही गई ।
